पड़ौसी जिले में भारी बारिश से सिंध और कूनो नदी उफान पर, अलर्ट जारी: सेना भी रूकी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के पडौसी जिले गुना और अशोकनगर में भारी बारिश के कारण जिले की सीमा से निकली सिंध और कुनो नदी फिर उफान मार रही है। सिंध में लगातार जल स्तर बड रहा हैं जिससे पचावली का पुल फिर से जलमग्न हो गया है।

सिंध में लगातार पानी के बडने के कारण मडीखेडा बांध से लगातार पानी छोडा जा रहा हैं। सिंध नदी किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी करा दिया है। सेसईपुरा पर कूनो नदी पर बना पुल डूबने से श्योपुर मार्ग फिर बंद हो गया।

जिले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए सेना को फिलहाल रोक लिया है। वहीं शिवपुरी जिले में चौबीस घंटे में 17.89 मिमी बारिश दर्ज हुई है। अब तक कुल 987.92 मिमी औसत हो चुकी है। जो सामान्य औसत बारिश की 121.02% है।

पिछले सला अब तक महज 288.12 मिमी बारिश हुई थी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी नदी-नाले व जल प्रपातों पर लोगों को जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में अभी तक 1558 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला है। आपदा के दौरान बहने, डूबने, करंट, सर्पदंश 11 लोगों की जान जा चुकी है।
G-W2F7VGPV5M