आपदा प्रबंधन कक्ष में हादसा, सीलिंग गिरी, ड्यूटी पर शिक्षक बाल बाल बचे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में बाढ से मचे हाहाकार के बीच जिला प्रशासन ने बाढ पीडितों के लिए आपदा प्रबंधन बनाया। परंतु इस बारिश के चलते आपदा प्रबंधन कक्ष की बारिश के खतरे में आ गया। जिसके चलते जिला पंचायत में स्थित आपदा प्रबंधन कक्ष की सीलिंग कल दोपहर गिर पड़ी। जिससे ड्यूटी कर रहे दो शिक्षक हादसे में बाल-बाल बच गए।

उस समय ड्यूटी पर आए पॉलिटेक्रिक प्राचार्य आरएस पंथ और शिक्षक मनोज श्रीवास्तव तथा मनोज शर्मा आपदा प्रबंधन के कॉल अटेंड कर रहे थे, तभी बेटिंग कक्ष की सीलिंग गिर पड़ी। शिक्षकों ने बताया कि तेज आवाज से वह सचेत हो गए और समय रहते बाहर निकल गए। अन्यथा हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।
G-W2F7VGPV5M