भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई ज़िलों में भारी बारिश हुई है। शिवपुरी भारी बारिश का केंद्र बना हुआ है। लगभग 1100 गांव प्रभावित हैं, 200 गांव ज्यादा प्रभावित हैं और 22 गांव घिरे हुए हैं। कल हमने एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर बुला लिए थे। वे लगातार लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की और स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बहुत संवेदनशीलता के साथ कहा है कि चिंता न करें, भारत सरकार हर संभव मदद करेगी। मैंने उनसे आर्मी के बारे में भी बात की। केवल #NDRF और #SDRF से काम नहीं चल रहा है।
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चला पा रहे हैं। हमने आर्मी के 4 कॉलम मांगे हैं। हम लोगों ने अब तक 1200 लोगों को बचाया है। हमारे 2 मंत्री शिवपुरी में ही हैं। वे कंट्रोल रूम बनाकर वहां से देखरेख कर रहे हैं।