नरवर में बाढ़ से बचने टावर पर चढ़े 12 लोग बह गए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
भोपाल
। टावर पर चढ़कर रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे 12 लोग पानी में बह गए। घटना नरवर के एरवन गांव की है। मणि खेड़ा डैम के दरवाजे खुलने के बाद यहां बाढ़ की स्थिति बनी। मणिखेड़ा डेम ओवरफ्लाे हाेने पर रात के समय अचानक आठ गेट खोल दिए गए। सरकारी स्तर पर अलर्ट जारी किया गया परंतु सरकार का अलर्ट नदी किनारे गांव तक नहीं पहुंचा। कई गांवों में पानी भर गया। मौसम खराब होने के कारण इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे थे।

शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के के एरवन गांव में अचानक पानी भर जाने के कारण ग्रामीण घबरा गए। वह लगातार मदद की मांग कर रहे थे। उन्हें पता चला कि एअरलिफ्ट कराने के लिए हेलीकॉप्टर आने वाला है। हेलीकॉप्टर कौन के फंसे होने का पता आसानी से चल जाए इसलिए 12 ग्रामीण टावर पर चढ़ गए। इससे पहले कि किसी प्रकार की कोई मदद आप आती, सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। रेस्क्यू टीम बाढ़ में बह गए लोगों को तलाशने की कोशिश कर रही है।