रेस्क्यू टीम को ले जा रही बस नाले में पलटते बची- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। एमपी के शिवपुरी में बाढ़ से बचाने जा रही आपदा राहत दल की बस ही नाले में पलटते हुये बची। सभी सदस्य सुरक्षित हैं। क्रेन से बस निकाली जायेगी। 

सीएम शिवराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा की

सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि मैंने आज टेलीफोन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से से विस्तृत चर्चा कर उन्हें मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति और लगातार जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अवगत कराया है। स्थिति विकट होने के कारण मैंने उनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सेना की मदद लेने को लेकर भी चर्चा की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकट के इस समय में मध्यप्रदेश की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूँ। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ से प्रभावित सभी नागरिकों की लगातार मदद की जा रही है।