बिनेगा सोलर प्लांट से कॉपर की केविल चोरी, चौकीदारों पर संदेह, FIR - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र स्थिति बिनेगा सोलर प्लांट से आ रही है। जहां सिक्योरिटी का काम देख रही कंपनी ग्रीम गो कंपनी ने असिस्टेंट आॅफिसर ने अपने ही चौकीदारों पर संदेह जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्रीम गो कंपनी के असिस्टेंट आॅफिसर संतराम पुत्र रामपाल धारियां उम्र 47 साल ने शिकायत करते हुए बताया है कि बिनेगा सोलर प्लांट में उसकी कंपनी का सिक्योरिटी का काम है। जिसके चलते बीते 19 तारीक को प्लांट से 32 मीटर कॉपर की केविल कीमती 80 हजार रूपए चोरी हो गई।

सिक्योरिटी आॅफीसर ने बताया है कि उन्हें यहां काम कर रहे 7 चौकीदारों पर ही चोरी का संदेह हैै। जिसके चलते उन्होंने संदेह के आधार पर चौकीदार अनिल जाटव,मोहरसिंह,अनिल सहित चार अन्य चौकीदारों पर संदेह है। आखिर इनके होते हुए भी यहां चोरी कैसे हो गई। इस सूचना पर पुलिस ने 7 संदेहियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
G-W2F7VGPV5M