यशोधरा राजे ने गूगल मीट पर 8 ब्लॉकों के नोडल अधिकारियों से की वन-टू-वन चर्चा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एनआईसी भवन शिवपुरी में बुधवार को प्रदेश सरकार की वरिष्ठ मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गूगल मीट पर 8 ब्लॉकों के नोडल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री का वितरण करें और आज नुकसान का सर्वे पूर्ण करें। ताकि मकान, पशु आदि क्षति की राशि पीडि़तों के खाते में डाली जाए।

इस अवसर पर यशोधरा राजे ने क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत, विद्युत प्रदाय, राहत सामग्री का वितरण आदि कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द पीडि़तों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर पीडि़त के साथ है और उसके दुख को दूर करने के लिए वह हर संभव प्रयास के लिए तत्पर है।

उन्होंने निशुल्क राशन के सूचारू वितरण की व्यवस्था के निर्देश दिए तथा कहा कि नियमानुसार हर पीडि़त को उतना राशन दिया जाए, जितना शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। भवन निर्माण की अनुमति ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सीईओ और तहसीलदार तथा शहरी क्षेत्र में सीएमओ और तहसीलदार अनुमति जारी करें।
G-W2F7VGPV5M