पोहरी रेंजर सहित वन-विभाग के अमले ने 50 हेक्टेयर वन-भूमि को कराया मुक्त

Bhopal Samachar

पोहरी। जिले के पोहरी अनुभाग में बीते कई सालों से जंगल कटकर कृषि भूमि में तब्दील होते जा रहे है। जिसके चलते कई वन्य जीव-जंतु विलुप्ति की कगार पर तक आ गए है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए बन-विभाग का अमला मुस्तेद हो गया है। 

बुधवार को पोहरी वन परिक्षेत्राधिकारी सहित दो दर्जन से अधिक बन अमले की मौजूदगी में पोहरी अनुभाग के अगर्रा-भावखेड़ी में करीब 50 हेक्टेयर बन-भूमि को मुक्त कराया गया। साथ ही बन भूमि की सुरक्षा के लिए जेसीबी से गड्ढे कराकर बबुल के बीज रोपित किये। 

बता दे कि पोहरी रेंजर केपीएस धाकड़ को सूचना मिली कि अगर्रा के स्थानीय ग्रामीण गाव से सटी वन-भूमि पर पोधारोपित कर उस  पर काबिज होने की कोशिश कर रहे है जहाँ सूचना पर वन विभाग का अमला पुलिस की मौजूदगी में मौके पर पहुचा ओर करीब 50 हेक्टेयर वन-भूमि को मुक्त कराया गया। इस दौरान एक आरोपी लाल राम धाकड पुत्र नकटू राम धाकड़ को भी गिरफ्तार किया है।

मौके पर एस डी ओ एमएस श्रीबास्तव शिवपुरी,वन    परिक्षेत्राधिकारी सतनवाड़ा  इन्द्र सिंह धाकड़ बन परिक्षेत्राधिकारी केपीएस धाकड़,डिफ्टी रेंजर जादौन,  डिप्टी रेंजर अशोक बंसल मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M