जिले के खिलाडियों के लिए तैयार​ हुआ टैलेंट सर्च ट्रायल कैलेंडर: अंतिम तिथि 21 अगस्त - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य खेल अकादमियों के लिये युवा व प्रतिभावान 12 से 18 वर्ष के युवा खिलाड़ियों के लिये टेलेन्ट सर्च चयन ट्रायल का जिला स्तरीय कलेण्डर तैयार किया जा चुका है। जिसमें राज्य अकादमियों में प्रवेश हेतु प्रतिभावान ग्रामीण व शहरी युवक युतियों का चयन किया जाना है। टेलेन्ट सर्च हेतु ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक रात्रि 11ः45 बजे तक किया जाएगा।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि चयन ट्रायल में एथलैटिक्स, शूटिंग, पुरूष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिन्टन, पुरूष क्रिकेट, तीरंदाजी, योग, मलखम्ब, घुड़सवारी, ताइक्वांडो, जूड़ो, ट्रायथलॉन, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुष्ती, कराते, वाटर स्पोर्टस- क्याकिंग कैनोइंग, रोईग, सेलिंग, स्लालम खेलों के खिलाड़ियों का टेलेन्ट सर्च पूरे मध्यप्रदेष किया जाना है जिसमें युवाओं को- बैटरी टेस्ट में फ्लेक्सिबिल्टी, बेलेन्स, 50 मी. तेज रनिंग, शीटअप, पुशअप, 600 मी.रन आदि टेस्ट लिया जाएगा।

टैलेंट सर्च के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडेय, आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक श्री परिहार, खेल संघ संस्थाओं के साथ बैठक कर कैलेंडर अनुसार टैलेंट सर्च ट्रायल खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी पर किया जाएगा।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि टैलेंट सर्च की सभी तैयारियां के संबंध में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बैठक ली गई है। जिसमें विकासखण्डों के कैलेंडर, चयन समिति, स्थान, समय का निर्धारण कर लिया गया है। ग्रामीण युवा समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के व्यायाम निर्देशक और आदिम जाति कल्याण विभाग के खेल निर्देशकों की सहायता से खिलाड़ियों को जिला स्तर के टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा।
G-W2F7VGPV5M