महिला टेलर, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, ब्यूटी पार्लर आदि व्यवसाय में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारंभ - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार बीपीएल, अंत्योदय कार्ड, जॉब कार्ड धारक महिला एवं पुरुष हेतु पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीयन प्रारंभ किए जा चुके है। इच्छुक शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी शीघ्र ही संस्थान में आकर अपना पंजीयन करा लें।

इस कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राही को महिला टेलर, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, ब्यूटी पार्लर, घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत एवं मोबाइल सुधार हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिनकी उम्र 18 साल से 45 साल के मध्य है, वह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

इच्छुक आवेदक आधारकार्ड/वोटरकार्ड की छायाप्रति, मार्कशीट, राशनकार्ड/ जॉवकार्ड/ समग्र आईडी की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज 6 फोटो, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के साथ संस्थान कार्यालय आईटीआई के सामने झांसी रोड़ शिवपुरी में अविलम्ब संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए 9755609413, 8602601644 एवं 9926185035 संपर्क करें।
G-W2F7VGPV5M