कागजों में मरने वाली 80 वर्षीय वृद्धा को पेंशन मिलेगी: मीडिया की दखल के बाद जागी नगर पालिका - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। विष्णु मंदिर के पास निवासरत 80 वर्ष की गौना बाई को अब गुजारा भत्ते के लिए पेंशन मिल सकेगी। मानव अधिकार आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद मंगलवार सुबह गौना बाई के घर टीम पहुंची और टीम ने उनसे बातचीत कर एक-दो दिन में पेंशन चालू करने की बात कही। यहा मामला शिवपुरी की मीडिया ने उठाया था।

दरअसल गौना बाई पिछले लंबे समय से पेंशन ना मिलने से परेशान थी। परिजनों ने नगरपालिका को उनके मृत होने की सूचना दे दी। जिसके चलते नपा के दस्तावेजों से उनका नाम पेंशन से हट गया था ।एक बार फिर से नगर पालिका द्वारा मौका मुआयना कर उनसे सीधी बात कर कहा कि हम आप की पेंशन आजकल में चालू कर देंगे।

सीएमएचओ गोविंद भार्गव ने बताया कि परिजनों की गलती की वजह से बुजुर्ग माताजी को पेंशन नहीं मिल पा रही थी हमने मौका मुआयना कर आज पूरी जानकारी एकत्रित कर एक-दो दिन में उनकी पेंशन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है।अब भविष्य में उन्हें कभी भी पेंशन ना मिलने की शिकायत नहीं रहेगी।
G-W2F7VGPV5M