भावना को दवा पिला किया दस्तक अभियान का शुभारंभ- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज 5 बर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे दस्तक अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा तथा महिला बाल विकास अधिकारी डीके सुंदरयाल द्वारा शहरी क्षैत्र शिवपुरी के वार्ड क्र 01 की आंगनवाडी पर भावना नाम की बच्ची को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया।

उल्लेखनीय कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 बर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य दल घर-घर पहुंचकर बाल्यकालीन बीमारियों जैसे कुपोषण, एनीमिया, जन्मजात विकृति, उल्टी दस्त से ग्रसित बच्चों को चिन्हाकित कर उनका उपचार कराएगा।

आज हुए शुभारंभ के बाद स्वास्थ्य अमले ने पूरे जिले में घर -घर दस्तक दी और 5 साल तक के बच्चों का एमयूएसी टेप माप, बजन माप,बिटामिन ए की अनुपूरक खुराक पिलाना, जिंक एवं ओआरएस का वितरण , हाथ स्वच्छता की आवश्यकता व पद्धिति सिखाने जैसे कार्य किए।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल व्यास, सुपर बाईजर श्रीमती सरस्वती चतुर्वेदी, गीता केवट, एएनएम सुनीता दीवान, , कमल बाथम, सुनील जैन आदि उपस्थित थे।

दस्तक अभियान में स्वास्थ्य अमले के कार्य का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएलशर्मा एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री डीके सुदरयाल द्वारा सतनवाडा विकासखण्ड के ग्राम पतारा में किया। जहां आदिवासी बालक गौरब आदिवासी को बिटामिन ए की दवा निरीक्षण दल द्वारा पिलाई गई । उक्त बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने पर वह एनीमिक पाया गया। जिसे उपचार कराने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल व्यास, BMO सतनवाडा डॉ हरेन्द्र जादौन, डॉ यशस्वी मेहता, बीसीएम संतोष शर्मा एएनएम शशि साहू,एमपीएस हरि मोहन श्रीवास, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता जैन उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M