जिले में वैक्सीन खत्म, दो दिन नहीं लगेगी वैक्सीन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले मेें वैक्सीन का संकट खत्म नहीं हुआ है। पिछले 6 दिन से वैक्सीन का आबंटन शिवपुरी जिले को नहीं किया गया है। जिससे सोमवार और मंगलवार को भी वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा तथा वैक्सीनेशन के लक्ष्य में शिवपुरी पिछड़ जाएगा।

जिले में अभी तक लगभग 30 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हुआ है। शहर में लगभग 70 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जबकि दोनों डोज सिर्फ 20 प्रतिशत लोगों को ही लगे हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार ने प्रदेश के 28 जिलों में तो वैक्सीन भिजवा दी है। लेकिन इससे शिवपुरी को अछूता रखा गया है। जबकि शासन ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को सेकेंड डोज का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है।

लेकिन वैक्सीनेशन के अभाव में लक्ष्य कैसे पूरा होगा। टीका न होने से सोमवार से गर्भवती महिलाओं को भी टीका नहीं लग सकेगा। टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर का कहना है कि यदि मंगलवार रात तक हमें वैक्सीन उपलब्ध हो गई तो बुधवार से टीके लग सकेंगे।
G-W2F7VGPV5M