
शिवपुरी। भारत तिब्बत सहयोग मंच की महिलाओं ने प्राकृति संरक्षण सप्ताह के तहत प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पर पौधारोपण किया। प्राकृति संरक्षण सप्ताह के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य 24 जुलाई से 31 जुलाई तक प्राकृतिसंरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में गोरखनाथ मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच की महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। यहां पर पौधे लगाकर लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों पर व खाली स्थानों पौधे लगाएं।
इस मौके पर भारत तिब्बत सहयोग मंच की अध्यक्ष सरला वर्मा, महामंत्री स्नेहलता शर्मा, प्रचार मंत्री अर्चना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, गुंजन खेमरिया, सुषमा बंसल, संगीता चौहान एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही। इस मौके पर प्राकृतिक संरक्षण को लेकर भी शपथ ली गई।