पल्सर बाइक से शराब की तस्करी करते एक गिरफ्तार, RAPE का आरोपी भी दबौचा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पोहरी द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने रेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी पोहरी उनि जितेन्‍द्र चंदेलिया को रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि श्‍योपुर पोहरी रोड़ से जाखनोद तिराहे तरफ दो व्यक्ति पल्‍सर मोटरसायकल से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी द्वारा एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान अनुसार पहुंचकर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक पल्‍सर मोटरसायकल आते दिखी जिस पर दो व्‍यक्ति बैठे थे, जिस पर दो प्‍लास्टिक की केनें टंगी हुई थीं, जिसे पुलिस द्वारा रोकने की कोशिस की परन्‍तु उसने गाड़ी नहीं रोकी।

हड़बडाहट में एक व्‍यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया किन्‍तु पुलिस द्वारा एक व्‍यक्ति को दबोचकर उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कुल 60 लीटर कच्ची शराब कीमत करीबन 6000 रू की एवं एक मोटरसायकल विधिवत जप्त की गई।

उक्त आरोपी की पहचान दीपक उर्फ अजमेर राजपूत पुत्र गोविंद ठाकुर भटका खेरियां के रूप में हुई। जबकि अन्य साथी भगवान सिंह बंजारा निवासी बंजारा कॉलोनी पोहरी मौके से भाग गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई। भगवान सिंह बंजारा निवासी बंजारा कॉलोनी पोहरी

उक्‍त कार्यवही में थाना प्रभारी पोहरी उनि जितेन्‍द्र चंदेलिया, सउनि विनोद गुर्जर एवं आरक्षक कुलदीप शर्मा, शिवम बरुआ का सराहनीय योगदान रहा। इसके साथ ही बीते 1 जुलाई को बेहटी गांव में एक महिला के साथ रेप के आरोपी को भी पुलिस ने बस स्टेण्ड पोहरी से गिरफ्तार किया है।

बताया गया है आरोपी जीतू जाटव निवासी सहसाई मोहना अपने रिश्तेदार के यहां बेहटी में आया था। जहां आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार की महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद से ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसे आज पुलिस ने पोहरी बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर लिया है।