7 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमोला द्वारा 3 प्रकरण में फरार एक स्थाई वारंटी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

थाना प्रभारी अमोला उनि राघवेन्‍द्र सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि थाने के 3 प्रकरणों में पिछले 7 साल से फरार स्थाई वारण्टी विनोद जाटव निवासी सिरसौद जो कि अवैध हथियार के मामले में बारंटी था। झांसी हाईवे रोड़ टाटा मोटर्स के पास कोई अवैध हथियाीर लिए घटना घटित करने की नियत से खड़ा है।

उक्‍त सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्‍थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्‍जे से एक धारदार छुरी विधिवत बरामद कर अरोपी के विरूद्ध आर्म्‍स एक्‍ट की धारा 25-बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि राघवेन्‍द्र सिंह यादव, सउनि प्रेमलाल पाण्‍डे, प्रआर नरेन्‍द्र पाल, महेन्‍द्र सक्‍सैना, आरक्षक देवेन्‍द्र, राजपाल, नीतेन्‍द्र सिंह एवं आरक्षक चालक संजीव की सराहनीय भूमिका रही।