आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रेडिएंट कॉलेज में ITI कैम्पस में रोजगार मेला कल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी एवं रेडीएंट आईटीआई कॉलेज द्वारा युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु दिनांक 30 एवं 31 जुलाई को प्रातः10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक महल रोड पर स्थित रेडीएंट आईटीआई कॉलेज मे दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

प्लेसमेंट ड्राइव मे कुछ कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे शेष वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न करेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव मे स्वाती ग्रुप, एस्कलैट टेक इंडिया, इंडिया निप्पॉन,एचआर फुट्प्रिन्ट, कॉसमॉस मैनपावर आदि नियोक्ता 10वीए 12वीए आईटीआई, पॉलिटेकनिक ,मेकेनिक,इलेक्ट्रॉनिक, एवं बी ई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित करेंगे। युवा अपने रिज्यूम एवं बायोडाटा तथा आधार के साथ उपस्थित हों।

इसी तारतम्य मे दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नियोजन पूर्व तैयारी कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे युवाओं को बायोडाटा एवं कवर लेटर तैयार करना, फॉर्मल ड्रेसअप एवं साक्षात्कार की तैयारी कारवाई जाएगी।

साथ ही जो युवा उद्यमी बनने या स्वयं का स्टार्ट.अप प्रारंभ करना चाहते हैं उनकी सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए 29 जुलाई को ही 3 बजे से स्टार्ट.अप गाइडेंस एवं उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए दी गई लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeA9Yesqq0i5gZIsNS30O4jDzqfhk45LIk7ye4Ya0G-csGtyg/viewform समस्त रोजगारोन्मुखी गतिविधियों मे भाग लेने के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना अनिवार्य है।