शादी के 10 दिन बाद आधी रात गायब हुई दुल्हन, मामला दर्ज - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। दिनारा थाना क्षेत्र के अंकित यादव की शादी 17 जुलाई को दतिया के गोपालपुरा गांव में रहने वाली नीलम यादव से हुई थी। लेकिन शादी के 10 दिन ही नीलम अपनी ससुराल से आधी रात को रहस्मय ढंग से गायब हो गई। जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिनारा थाने में दर्ज कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को अंकित और नीलम की शादी होने के बाद वह अपने मायके आ गई थीं और 24 जुलाई को उसके ससुर उसे लेकर उसकी ससुराल आ गए। लेकिन 26 जुलाई की रात 12 बजे जब उसका पति उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी गायब है।

इस पर उसने परिजनों को सूचना दी और नीलम के मायके वालों को भी बताया। परंतु नीलम कहीं नहीं मिली। तब जाकर उसने नीलम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। समाचार लिखे जाने तक नीलम का कोई पता नहीं चला।