POHRI के एसडीएम बने नाडिया ओर PICHHORE के जेपी गुप्ता

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता का पोहरी से पिछोर अनुभाग में तबादला हो गया है जबकि पिछोर एसडीएम राजन नाडिया को पोहरी की कमान सौंप दी है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को पोहरी और पिछोर अनुविभाग में फेरबदल किया है।

डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता पहले पदोन्नति से पहले शिवपुरी जिले में बतौर तहसीलदार रह चुके हैं। एसडीएम गुप्ता पहले खनियाधाना में भी तहसील में तहसीलदार रह चुके हैं। बता दें कि दस महीने पहले पोहरी और बैराड़ तहसील में सरकारी जमीनों के फर्जी पट्‌टों का मामला उजागर हुआ था। अब उक्त जमीनों को विधिवत सरकारी करने का दायित्व एसडीएम राजन नाडिया को निभाना पड़ेगा।

टीआई भार्गव एसडीओपी बने, पिछोर की कमान गब्बर सिंह को मिली

जिले के पिछोर पुलिस थाने में पदस्थ टीआई अजय भार्गव एसडीओपी पद पर पदोन्नत हो गए हैं। पदोन्नति के बाद भार्गव को शिवपुरी अनुविभाग तबादला कर दिया है। हालांकि उन्होंने शिवपुरी आकर अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है। वहीं पिछोर पुलिस थाने की कमान कार्यवाहक टीआई गब्बरसिंह गुर्जर को सौंप दी है। बता दें कि अजय भार्गव लंबे समय से पिछोर थाने की कमान संभाले हुए थे। जबकि गब्बरसिंह लाइन में पदस्थ थे।
G-W2F7VGPV5M