ITBP जवान रेल टिकट कैंसिलेशन का रिफंड मांग रहा था, ₹50000 कट गए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) शिवपुरी में पदस्थ जवान के खाते से अज्ञात ठग ने 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है। दरअसल आईटीबीपी जवान राजेंद्र ने अपने रिश्तेदार का रेल यात्रा एप के जरिए रिजर्वेशन किया था। बाद में टिकिट कन्फर्म नहीं हुआ तो रिजर्वेशन केंसिल कर दिया। 

पैसा वापस नहीं आया तो गूगल पर सर्च करके नंबर हासिल किया। यह नंबर ठग का निकला और ठग ने बातों में उलझाकर नंबर देकर कहा कि इस पर मैसेज कर दो। मैसेज करते ही जवान के खाते से 50 हजार रुपए पार हो गए। उक्त राशि की बेंगलुरु में शॉपिंग हुई है।

आईटीबीपी शिवपुरी में पदस्थ जवान राजेंद्र सेन ने देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेंद्र का कहना है कि 27 जून को परिचित व्यक्ति का रेल टिकिट रेल यात्रा से किया था। जब टिकिट कन्फर्म नहीं हुआ तो केंसिल कर दिया। लेकिन उक्त पैसा रिटर्न नहीं हुआ तो 3 जुलाई को गूगल सर्च पर रेल यात्रा डॉट कॉम कस्टमर केयर नंबर टाइप किया।

नंबर मिलते ही कॉल किया सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि फलां नंबर पर मैसेज भेज दो। राजेंद्र ने जैसे ही संबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज किया, तुरंत ही खाते से 50 हजार रुपए कट गए। यह देख राजेंद्र सेन का माथा ठनका और खाते में शेष रकम सुरक्षित करने पर ध्यान गया।

दोस्त के खाते में तुरंत 75 हजार रु. भेज दिए, बच गए

जवान राजेंद्र सेन ने बताया कि उसने तुरंत अपने दोस्त के खाते में 75 हजार रुपए भेज दिए। फिर से ठग से फोन पर बातचीत हुई और 50 हजार रु. कटने की बात कही। इस बार ठग ने कहा कि 410 रु. गूगल-पे कर दो। इस बार 410 रु. भी चले गए। इससे पता चला कि सामने वाला कोई ठग है। देहात थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।