अंकुर अभियान: CRPF ने रेडिऐंट कॉलेज में रौंपे 101 पौधे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। म.प्र. में अंकुर अभियान अर्त्तगत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रेडिऐन्ट आई.टी.आई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें 101 पौधे रोपे गये है।

पौधा रोपण कार्यक्रम में सीआरपीएफ - सीआईएटी के कमांडेंट सुरेश कुमार यादव एवं अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्राम बासखेडी में पौधे रोपे। इस अवसर पर सीआरपीएफ - सीआईएटी के कमांडेंट सुरेश कुमार यादव ने कहा कि वृक्षों से धरती का श्रृंगार होता है। पेड़ सदैव हमें कुछ न कुछ देते रहते है।

इसलिए हमें जीवन में कुछ पौधे अवश्य रोपने चाहिए व उनकी देखभाल करनी चाहिए श्री यादव ने ग्रामीण बच्चों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित कर पौधे रोपण करवाये। पौधारोपण मैं बांसखेड़ी के आदिवासी परिवारों के घरों के बाहर  पौधे लगाए गए और उनको इसकी देखभाल करने का जिम्मा भी दिया गया ।

रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान, खुशी खान, डॉ संजय शर्मा, बीआरसी अंगद सिंह तोमर, अखलाक खान सीआरपीएफ एवं रेडिऐन्ट आई.टी.आई के समस्त स्टाफ ने  101 पौधे रोपे।
G-W2F7VGPV5M