मारूति 800 कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, 300 क्वार्टर अवैध शराब जप्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भौंती द्वारा 305 क्‍वार्टर अवैध देशी शराब एवं एक मारूति-800 कार जप्त की गई।

थाना प्रभारी भौंती निरी पूनम सविता को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बामोर डामरोन रोड़ से धर्मकांटे की तरफ एक मारूति-800 कार में अवैध शराब भरकर लाई जा रही हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी भौंती द्वारा एसडीओपी पिछोर देवेन्‍द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को उनि बीआर पुरोहित के नेतृत्‍व में मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान अनुसार पहुंचकर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक मारूमि-800 कार आते दिखी जिसे पुलिस द्वारा रोका गया किन्‍तु वह पुलिस को देखकर गाड़ी की स्‍पीड बड़ा दी और मौके पर आरोपी बलदेव कुशवाह निवासी करैरा कार को छोडकर भाग गया।

पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो आरोपी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी पहचान हो गई है, पुलिस टीम द्वारा उक्‍त फरार व्‍यक्ति की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

आरोपी की कार को चैक किया तो उसमें कुल 305 क्‍वार्टर देशी शराब के कुल 58.5 लीटर कीमत 30500 रू की रखी मिली है, पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब एवं एक मारूति-800 कार को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई है। उक्‍त कार्यवही में थाना प्रभारी निरी पूनम सविता, उनि बी.आर. पुरोहित एवं अन्‍य कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M