बैनर लगाकर कांग्रेस ने किया डीजल पेट्रोल की कीमत का विरोध, फोटो सेशन तक सिमटा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कांग्रेसियों ने शुक्रवार को मंहगाई और डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर पेट्रोल पंपों के बाहर प्रदर्शन किया। शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर चंद कांग्रेसी ही जुटे और वल्लभचंद पेट्रोल पर प्रदर्शन महज फोटो शेसन तक ही सीमित रहा। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया था और वह कुछ दूरी पर खडे होकर प्रदर्शन कर रहे थे साथ ही सुरक्षा के लिहाज से चौराहे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

विरोध जताने पहुंचे बैनर-पोस्टर लेकर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पूरे देश में डीजल पैट्रोल की मूल्य बृद्धि के बिरोध में प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा ने नेतृत्व करते हुए कांग्रेसजनों के साथ पेट्रोल पंपों पर डीजल-पैद्रोल की आसमान छूती मूल्य बृद्धि के विरोध में आम आदमी की कमरतोड़ मंहगाई के स्लोगन के पोस्टर-बैनर लेकर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आमजन की टूट रही मंहगाई से कमर

कांग्रेस की टीमों ने पैट्रोल पम्पों पर प्रदर्शन करते हुये लोगों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जो बेतहाशा मूल्यवृद्धि पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर आदि में की जा रही है उससे आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है आम जनता का जीना दूभर हो गया है जनता महंगाई के मार से त्राहि-त्राहि कर रही है कांग्रेस पार्टी की मांग है कि इस मूल्यवृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए और मंहगाई को कम किया जाये।

यह कांग्रेस नेता हुए शामिल

इस प्रदर्शन में रामकुमार यादव, भरत सिंह रावत, बासित अली, अनिल शर्मा अन्नी, राजेश बिहारी पाठक, इंदु जैन,चंद्रकांत शर्मा, आजाद खान,मोहित अग्रबाल, साहब सिंह कुशवाह, आलोक शुक्ला, राजेंद्र गुर्जर, पुनीत शर्मा, नलिन पंडित, शिवानी राठौर, राजकुमारी शर्मा, राजकुमारी खान, खुशबू शर्मा, कालीचरण शर्मा , शिवसिंह गुर्जर, के पी रावत, सरवन लाल धाकड़, हफीजुर्रहमान खान, हरीश खटीक, संजय शर्मा, अशोक सगर, विनय राज शर्मा, अशोक राठौर, भूपेंद्र सिकरवार, मोहन सिंह कुशवाह,महेंद्र चंदोरिया, कमल किशन शाक्य,रितेश जैन, टिंकल रजक, विजय बाथम,मोहसिन खान, सत्यम नायक, मनोज राठौर, संजय चतुर्वेदी, सुरेश कुशवाह,मोनू रजक,बंटी शर्मा, लखेंद्र शर्मा, सागर शर्मा,हबीब खान, भगवती प्रसाद, राजकुमारी राठौर, शहजाद खान, राजकुमार कोली, कृष्णा शाक्य, राजेंद्र चौधरी, अंकेश प्रजापती,अखिल शर्मा , पुरुषोत्तम शर्मा, राम दुलारे यादव, मोहन सिंह शाहपुरा, दिलीप यादव, राम स्वरूप यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M