कोरोना से मां की मौत, अब पिता ब्लैक फंगस का शिकार, नाबालिग बच्चों ने लगाई सीएम और सिंधिया से गुहार - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना ने कई परिवारों को दर्द दिया है। ऐसा ही एक परिवार शिवपुरी का है जो इन दिनों ग्वालियर में है। इस परिवार के मुखिया महेन्द्र शर्मा की पत्नी को कोरोना हुआ तो उनका देहांत हो गया जिसके बाद महेन्द्र शर्मा को ब्लॅैक फंगस हो गया और वह ग्वालियर में इलाज करा रहे हैं। लेकिन उनको ब्लैक फंगस को खत्म करने वाला इंजेक्शन तक नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है।

एक युवक ने दिखाई दरियादिली, ट्वीट कर मांगा इजेक्शन

ग्वालियर के ही एक युवक उमेश शर्मा ने महेन्द्र शर्मा का वीडियो बनाया और सोशल साइट के माध्यम से वायरल कर सीएम शिवराज और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्री प्रघुमन सिंह तोमर से इंजेक्शन दिलाने की गुहार लगाई जिससे महेन्द्र का इलाज हो सके।

दो नाबालिग बेटों के सिर से उठा मां का साया

महेन्द्र शर्मा के दो बेटे हैं और दोनों ही नाबालिग हैं ऐसे में वह अपनी मां को तो कोरोना के चलते खो चुके हैं लेकिन अब उनके पास उनके पिता है ऐसे में इन बच्चों ने भी गुहार लगाई है कि उनके पिता को इंजेक्शन लगवाया जाए जिससे उनके जीवन को बचाया जा सके।

पत्नी के इलाज के समय हुए पीडित

महेन्द्र अपनी पत्नी का इलाज कराने ग्वालियर गए थे और जिसके बाद वे भी कोरोना पाजिटिव हुए और उसके बाद उन्हें पैरालायसिस का अटैक आया और उसके बाद उनकी आंख में ब्लॅैक फंगस आ गया।