करैरा। जिले के करैरा कें टीला रोड पर करैरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अखिलेश शर्मा अपनी डयूटी पर आ रहे थे कि तभी उनकी कार टीला रोड पर किसी वाहन से टकरा गई जिसके बाद अज्ञात वाहन चालक और उसके साथियों ने डॉक्टर अखिलेश के साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गए। अखिलेश पर हुए हमले को लेकर डॉक्टर और स्टाफ पहले तो करैरा थाने पहुंचा और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद उन्होंने विरोध स्वरूप में कामकाज पूरी तरह से ठप्प कर दिया।
काम बंद कर किया प्रदर्शन
डा अखिलेश के साथ हुई मारपीट के विरोध में डॉक्टरों ने और स्टाफ ने काम बंद दिया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का कहना है कि डॉक्टरों के साथ की गई मारपीट के आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफतार करें नहीं तो वे इसी तरह से काम बंद रखेंगे।
अन्य केंद्र भी किए बंद
डॉ अखिलेश के साथ हुई मारपीट की इस घटना के बाद विरोध स्वरूप सिरसौद, अमोला, दिनारा सहित अन्य आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिया गया जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पडा।
बिना इलाज के लौटे मरीज
कई मरीज करैरा अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में इलाज कराने आए थे। इतना ही नहीं कई लोगों को तो गंभीर बीमारी का भी इलाज तक इन डॉक्टरों ने नहीं किया जिसके बाद वे या तो शिवपुरी आए या फिर झांसी इलाज के लिए पहुंचे।