Shivpuri News- शासकीय जमीन पर रास्ता बना रहे फॉरेस्टगार्ड को रोका और की मारपीट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सुरवाया के ग्राम गढ़ीबरोद में फॉरेस्ट की जमीन को निजी बताकर एक ग्रामीण ने वन टीम को कार्य करने से रोक दिया और विवाद बढऩे पर फॅारेस्ट गार्ड सौरभ सिंह राजपूत के साथ आरोपी ने मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत थाने में की गई तो पुलिस ने आरोपी दानसिंह गुर्जर के खिलाफ भादवि की धारा 353, 294, 186, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार गढ़ीबरोद के कक्ष क्रमांक पीएफ 982 प्लांटेशन दीवार के पास सड़क डालने का कार्य वन टीम द्वारा किया जा रहा था। जहां आरोपी दान सिंह गुर्जर का भी मकान है, जो निर्माण कार्य को देखकर मौके पर आ गया और फॉरेस्ट टीम को यह कहकर काम करने से रोक दिया कि यह जमीन उसके निजी स्वामित्व की है।

इस पर फॉरेस्ट अधिकारियों ने जमीन संबंधी दस्तावेज मांगे तो आरोपी ने वह दस्तावेज नहीं दिखाए और फॉरेस्टकर्मियों के साथ गाली गलौच करने लगा। जब फॉरेस्ट गार्ड सौरभ सिंह राजपूत ने उसे समझाने का प्रयास किया और कहा कि यह जमीन शासकीय है।

जिस पर वह सड़क सुधार का कार्य कर रहे हैं। इसी बात पर आरोपी सौरभ सिंह राजपूत के साथ मारपीट कर दी और वन टीम को काम करने से रोक दिया। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि वह यहां पर काम को आगे न बढ़ाए नहीं तो अंजाम बहुत खतरनाक होगा। घटना के बाद मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। इसके बाद पीडि़त गार्ड थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करा दी।