कोलारस। कोलारस के सब्जी मंडी के पीछे रहने वाली एक युवती ने अपने सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। आरोपी उसके पति का दूसरा विवाह कराना चाहते हैं। जिस कारण आरोपी उसे आए दिन प्रताडि़त करते हैं।
समरीन पत्नी राजू खान निवासी सब्जी मंडी के पीछे कोलारस ने थाने में शिकायत कराई है कि उसका विवाह राजू से हुआ था और विवाह के बाद से उसका परिवार के साथ अच्छा मेल मिलाप रहा।
लेकिन उसका ससुर बल्ला खान, सास किसवर और देवर छोटू खान उसे कुछ समय पहले से दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने उसके पति का दूसरा विवाह कराने का प्रयास शुरू कर दिया और तब से ही वह उसे लगातार प्रताडि़त कर रहे हैें।
जबकि उसका पति राजू खान दूसरा विवाह करने के लिए तैयार नहीं हैं। फिर भी आरोपी उस पर लगातार दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498, 323 और 506 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।