Shivpuri News - घर घर जाकर महिलाओं को टीका लगवाने कर रही जागरूक डॉ रश्मि

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना एक जानलेवा बीमारी है और इससे बचने के लिए एकमात्र उपाय टीका है। यह बात महिलाओं को बताने के लिए भाजपा की टीम ने वार्ड वार अभियान शुरू कर दिया है।

डॉ रश्मि गुूप्ता ने बताया कि कै राजामाता विजयाराजे सेंटर फॉर डवलपमेंट संस्था के बैनर तले एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर सोमवार को शक्तिपुरम खुडा में महिलाओं को जागरूक किया गया जिससे वह अधिक से अधिक संख्या में टीके लगवाएं और सुरक्षित हो जाएं। इतना ही नहीं तीसरी लहर में बच्चों को खतरा बताया जा रहा है।

ऐसे में बच्चों के सबसे करीब मां रहती है और यदि मां ही सुरक्षित नहीं होगी तो बच्चे कैसे सुरक्षित होंगे इसलिए मां को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है जिससे वह सुरक्षित रहेंगी तो वह अपनी आने वाली पीढी को भी सुरक्षित रख सकेंगी।

घर घर दस्तक देकर कर रहे जागरूक डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम में सुमन पाराशर, बंटी कुशवाह, जसवंत रजक, संजय गौतम, विपुल जैमिनी आदि की टीम के साथ वह वार्ड वार घर घर जाकर खासकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं जिससे वह वैक्सीन लगवाएं।