46 के पार हुए सुनील उपाध्याय, जन्मदिन पर लगवाया वैक्सीनेशन कैंप, 370 लोगों को लगी वैक्सीन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोग अपने जन्मदिन पर कुछ न कुछ करते हैं कोई गरीबों को भोजन बांटता है तो कोई फल बांटता है तो कोई मंदिर में तो कोई वृद्धाश्रम में अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन कोरोना काल में लोग अपने जन्मदिन पर लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने का वीडा उठा रहे हैं।

ऐसा ही नजारा सोमवार को शिवपुरी के प्रज्ञा बाल मंदिर हाईस्कूल में जहां बीएलओ सुनील उपाध्याय ने अपने जन्मदिन पर स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर 370 लोगों को वैक्सीन लगवाई। जिससे लोग कोरोना की महामारी से बचे रहे और सुरक्षित रहें। यहां बता दे कि सुनील कुमार उपाध्याय बीएलओं के साथ साथ जानकी सेना संगठन में प्रबत्ता के साथ साथ सक्रिय सदस्य है।,जो समाजिक और धार्मिक कार्यक्रम अक्सर करते रहते है।

सुनील का कहना है कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों के जीवन की रक्षा करने का प्रण लिया और उन्होने पहले ही सोच रखा था कि वह अपने जन्मदिन पर कोरोना की महामारी से बचाव करने वाले टीके को लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे और लोगों को टीका लगवाएंगे इसके लिए उन्होंने वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर लोगों को टीके लगवाएं और लोगों को टीका लगवाने का महत्व भी समझाया कि कोरोना जानलेवा है और उससे यदि बचना है तो हमें टीका लगवाना अनिवार्य है।