Shivpuri News- राजू प्रेम स्वीट की पहल पर समाजसेवियों ने अस्पताल को भेंट किए 10 कूलर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना काल में अस्पतालों में भीषण गर्मी के दौरान काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रेम स्वीट्स परिवार के सदस्य राजेश जैन राजू की पहल पर 10 समाजसेवियों ने एक-एक कूलर अस्पताल को भेंट दिए हैं।

इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी वहां मौजूद रहे। जिन्होंने इस सेवा की सराहना और प्रशंसा की। कूलर मिलने पर डॉक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ ने समाजसेवियों के इस अमूल्य योगदान के लिए साधुवाद दिया।