कोरोना से दिवंगत हुए व्यक्तियों के घर पहुंचे राज्यमंत्री राठखेड़ा, शोक संवेदनाएं व्यक्त की - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र सरकार में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र पोहरी की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े नजर आते हैं। वह लगातार क्षेत्र की जनता के संपर्क में बने रहते हैं। इसी क्रम में विगत दिनों कोरोना से ग्रसित होकर जीवन की जंग हारने वाले पोहरी विधानसभा वासियों के घर उनके परिजनों से मिलने राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ककरौआ में धर्मेंद्र शर्मा उर्फ विक्की उम्र 42 वर्ष की कोरोना से मृत्यु हो गई थी उनके घर पर पहुंचकर राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार के मुखिया बड़े भाई वीरेंद्र शर्मा को ढांढस बंधाया, साथ ही मृतक की बेटी को 10 हजार रुपए की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।

इसी प्रकार स्व. शंभू दयाल शर्मा उम्र 54 वर्ष के भी घर पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। इसी क्रम में स्व. गौरी शंकर शर्मा काकू लक्ष्मण शर्मा की पत्नी का भी निधन शोक जताया, वहीं हाकिम सिंह तोमर, कुशवाहा परिवार के पिता, पुत्र गिरी कुशवाह कमर लाल कुशवाहा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं, साथ ही आर्थिक सहायता देने की भी बता कही।

इस दौरान मृतकों को राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान सभी लोगों से राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इस खतरनाक बीमारी को हराने के लिए हमें आगे बढ़कर टीकाकरण कराना होगाा क्योंकि यह पूर्णत: सुरक्षित है।

इस मौके पर राज्यमंत्री के साथ कर्मचारी नेता राजेंद्र पिपलौदा, डॉ.जनवेद वर्मा, रामपाल रावत, राजकुमार शर्मा, विजय यादव, मुन्ना रावत, ज्ञानसिंह चौहान, ओम प्रकाश शर्मा पिपलोदा, लक्ष्मण सिंह तोमर सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M