Shivpuri News- कोरोना से जंग: वैक्सीन महाअभियान में आज 80 प्रतिशत टारगेट अचीव

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर और कस्बो में लोग कोरोना को लेकर जागरूक हुए है और वैक्सीन भी लोगों ने लगवाई हैं। आज भी वैक्सीन को लेकर महा अभियान छेडा गया था जिससे लोग अधिक संख्या में आगे आए और वैक्सीन लगवाएं इसके लिए नेता से लेकर अधिकारियों को टारगेट भी दिया गया था कि वह अपने अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

लेकिन शहरी क्षेत्र के वैक्सीन बूथों पर तो लोग पहुंचे और वैक्सीन लगवाई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र और आदिवासी बाहुल्य इलाकों में लोग अब भी वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं।

30 हजार का रखा था टारगेट

प्रदेश लेवल से शिवपुरी जिले में एक दिन में 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया था लेकिन 24 हजार 281 लोग ही आज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।

वैक्सीन को लेकर डर

वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में डर है और वह अब भी भयभीत हैं कि वैक्सीन लगने के बाद शायद उनकी मौत न हो जाएं या फिर उन्हें किसी तरह की बीमारी न हो जाएं। लोगों को जागरूक करना होगा तभी लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएंगे।
G-W2F7VGPV5M