Shivpuri News- वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर रहे 2 ट्रेक्टर ट्रॉली पकडे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना में रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है आज फिर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की है।

अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है जिसमे रेत भरी थी मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया ट्रैक्टर ट्रॉली को मौका स्थल से जप्त कर सबरेंज खनियांधाना लाकर रखा गया अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कायम किया गया।

वन विभाग के रेंजर अनुराग तिवारी और रवि शंकर पटेरिया सहित डिप्टी रेन्जर सुदामा मिश्रा ने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है जिसमें अभी तक लाखों रुपए का माल जप्त कर राजसात की कार्यवाही की हैं।वन विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई।

पिछले लंबे समय से पिछोर क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है आस पास की नदी नालों से रेत निकाली जा रही है रेंजर अनुराग तिवारी के खनन रोकने को मार्गदर्शन में छापेमार कार्रवाई की।
G-W2F7VGPV5M