कोविड 19 के दौरान गेंहू उपार्जन और खरीदी करने वाले कर्मचारीयों का अहम योगदान: मनोज गरवाल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोविड-19 के दौर जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे तब गेहूं उपार्जन, परिवहन और खरीदी के कार्य में भी स्टेट वेयर हाउस और नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशन में अपनी कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया गया और वह कर्मचारी जिन्होंने इस कोविड-19 के दौर में अपनेे कार्य को प्राथमिकता दी ऐसे कर्मचारियों का सम्मान करना उन्हें मनोबल प्रदान करने के समान है।

मारूतिनंदन लॉजिस्टिक कॉर्पोरशन के प्रबंधक हरज्ञान प्रजापति के द्वारा यह कार्य किया जाना निश्चित रूप से सभी कर्मचारियों के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य में अहम योगदान पर सम्मान करना इन्हें प्रोत्साहित करने के समान ही है। उक्त उद्गार प्रकट किए डिप्टी कलेक्टर व स्टेट वेयर हाउस एवं नागरिक आपूर्ति निगम शाखा के प्रभारी मनोज गरवाल ने जो स्थानीय ग्राम किरौली स्थित श्रीमारूतिनंदन लॉजिस्टिक कॉर्पोरशन के वेयरहाउस प्रांगण में आयोजित वेयर हाउस कर्मचारियों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल, जिला प्रबंधक आपूर्ति निगम एस.एन.माहेश्वरी, वेयर हाउस मैनेजर राजेश पाठक, कैप प्रबंधक एस.एस.वर्मा, मार्कफेड डीएम श्री रावत सहित ठेकेदार व मारूतिनंदन लॉजिस्टिक कॉर्पो. के प्रबंधक हरज्ञान प्रजाति, दाताराम व घनश्याम प्रजापति आदि मौजूद रहे जिन्होंने यहां स्टेट वेयर हाउस व नागरिक आपूर्ति निगम के वह कर्मचारी जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाऐं दी ऐसे सभी कर्मचारियों का यहां अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान पाने वालों में सुनील, संजय, बंटी, धर्मेन्द्र, सतीश, सतीश शाक्य, मिथुन, विकास, कल्ला, शिवांश, दीपक परिहार पप्पू, महाराज सिंह, श्याम, महेश प्रजापति आपूर्ति निगम से विजय राठौर, विजय शर्मा, रविन्द्र सोलंकी, कपिल चंदेल सहित प्रशांत, पवन, मुरारी आदि का भी कोरोना काल में अपने कार्य को प्राथमिकता देने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश गोयल रजत ने जबकि आभार प्रदर्शन हरज्ञान प्रजापति के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अमन गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, राजू यादव ग्वाल, संस्कार आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में भागीदारी की।
G-W2F7VGPV5M