गुड न्यूज़: मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शुरू हुई OPD, यह हुए है विभाग शुरू - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों एवं निर्देशों के पालन में शिवपुरी शहर की जनता को चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अक्षय कुमार निगम के द्वारा सर्जरी विभाग, अस्थि एवं जोड़ रोग विभाग,नेत्र रोग विभाग एवं मेडिसिन विभाग की ओपीडी का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर अधीक्षक डॉ.के.बी. वर्मा, डॉ. अनंत कुमार राखोण्डे, डॉ.पंकज शर्मा, डॉ.राजेश अहिरवार, डॉ.रितेश यादव, डॉ.रितु चतुर्वेदी व समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। चिकित्सा महाविद्यालय के पीआरओ डॉ.मानबहादुर राजपूत ने बताया कि विगत कुछ दिवस पूर्व कुछ विभागों की ओपीडी का शुभारंभ किया गया था जैसे-जैसे हमारे विभाग तैयार होते जा रहे हैं उसी क्रम में चरण दर चरण विभागों की ओपीडी प्रारंभ की जा रही है।

अभी तक सभी क्लीनिकल विभागों की ओपीडी सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है। डॉ. राजपूत ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय के संबद्ध अस्पताल में शेष विभागों की ओ.पी.डी.भी जल्द ही प्रारंभ की जाएगी।
G-W2F7VGPV5M