शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) की रसोईया आग से झुलस गई। हादसा गैस चूल्हे से लेजम निकल जाने से हाथ झुलस गया। घटना के बाद महिला कर्मचारी जब अस्पताल में इलाज कराने गई तो इंजेक्शन और दवा बाहर से खरीदकर लाना पड़ी। यानी अपने कर्मचारियों का ही अस्पताल में मुफ्त इलाज नहीं हो पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक एनआरसी की राजकुमारी (40) पत्नी सूर्यनारायण शर्मा पीआईसीयू के बगल में मौजूद किचन में पानी गरम कर रही थी। अचानक चूल्हे की लेजम निकल गई और आग से हाथ झुलस गया। मौजूद नर्सों ने फायर सिलेंडर से आग बुझा दी।
बाद में इलाज कराने पहुंची तो टिटनेस का इंजेक्शन नहीं था इसलिए बाहर से खरीदकर लाना पड़ा। बाद में दवा भी बाजार से लानी पड़ी। राजकुमारी ने बताया कि उसे पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे करीब 12 कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। ऊपर से इलाज के लिए भी पैसा खर्च करना पड़ रहे हैं।
गैस चूल्हा खराब,कई बार शिकायत पर नही..........
कुक राजकुमारी शर्मा का कहना ह कि न ही किचिन में सिलेंडर लीकेज हुआ हैं और न ही कोई अन्य परेशानी हैं,लेकिन किचिन में रखा चूल्हा कई दिनो से खराब है वह बार इस चूल्है को सही कराने के लिए एनआसी इंजार्च से बोल चुकी हैं लेकिन चूल्हा सही नही हुआ हैं।