शिवपुरी। अपने लाल की नजर झड़वाने के बाईक पर बैठकर जा रही थी,अचानक बाईक के सामने कुत्ते आ जाने के कारण बाईक स्लीप हो गई। जिससे बाईक पर बैठी महिला अपने 1 साल के बच्चे सहित गिरकर बेहोश हो गई। लेकिन बेहोशी पर भी मां की ममता भरी रही और वह बेहोशी की स्थती में भी अपने लाल को सीने से चिपकाए रही।
जानकारी के अनुसार रुकमा लोधी निवासी ऊमरीकला अपने एक साल के बेटे अंशुल की नजर झड़वाने के लिए 20 किमी दूर सिरसौद चौराहे स्थित एक तांत्रिक के यहां बाइक से अपने परिजन के साथ आ रही थी। तभी सिरसौद के काली माता मंदिर के पास अचानक उनकी बाइक के सामने दो कुत्ते झगड़ते हुए आ गए।
इससे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गई, लेकिन बेसुध होने के बाद भी अपने बेटे को छाती से लगाए रखा। थोड़ी देर बाद बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। बच्चे का रोना सुन सुबह सैर पर निकले सरपंच पति अरतसिंह लोधी व सचिन झा ने डायल 100 को सूचना कर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।