शिवपुरी। शहर की नगर पालिका को यदि नरक पालिका कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी क्योंकि यहां कर्मचारियों की इस कदर मनमानी है कि आवाम को काम के लिए कई दिनों तक कर्मचारियों की टेबिलों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड रहा है और इसके बाद भी उनके काम नहीं हो रहे हैं।
नगरपालिका में नल कनेक्शन की फाइलें कई दिनों से लंबित है और लोगों ने आवेदन दिया है और वह नल कनेक्शन के लिए नगरपालिका में चक्कर काटने को मजबूर हैं लेकिन उनके दो माह बाद भी नल कनेक्शन नहीं हुए हैं। लोगों का कहना है कि बाबुओं की टेबिलों के चक्कर काटने के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है और कोई काम तक नहीं हो रहा है।
एक माह से काट रहा हूं राशन की पर्ची के लिए चक्कर
बल्ले सोनी का कहना है कि वह गरीब है और उसके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड भी हैं लेकिन वह पात्र होने के बावजूद राशन की पर्ची के लिए एक माह से चक्कर काट रहा है लेकिन उसे अब तक पर्ची नहीं मिली है।
घर मकान गाड़ी, फिर भी गरीब
शहर में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास मकान है गाडी है दुकान है फिर भी वे गरीब की श्रेणी में हैं। जितेन्द्र ने बताया कि शंकर कालोनी में कई सोनी परिवार ऐसे हैं जिनके पास गाडी से लेकर मकान और दुकानें हैं फिर भी वे गरीबों की श्रेणी में है और हर माह राशन ले रहे हैं जबकि वह पात्र होने के बाद भी नपा के चक्कर लगाने को मजबूर है।
सर्वे हो तो कईयों के कटेंगे नाम
आवेदन शिवशंकर का कहना है कि गरीबी रेखा की श्रेणी में कई ऐसे अपात्र लोग जुडे हैं जिनके पास पक्का मकान और दुकानें तक हैं और वह गरीबी रेखा का लाभ ले रहे हैं लेकिन पात्र भटक रहे हैं ऐसे में यदि जांच हो तो इनके नाम कटना तय है।