दिवंगत पत्रकार डॉ.ए.के.मिश्रा स्मृति में 250 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर किए जाने वाले वैक्सीनेशन शिविर को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी द्वारा अपने दिवंगत साथी पत्रकार डॉ.ए.के.मिश्रा को समर्पित किया गया।

जिनकी स्मृति में स्थानीय एकीकृत शाला परिसर मदकपुरा लुधावली में यह वैक्सीनेशन शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, सीएसी श्री माथुर, समाजसेवी अमन गोयल, राजेश गोयल रजत, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल) द्वारा दिवंगत पत्रकार डॉ.ए.के.मिश्रा के जीवन परिचय को लेकर अपने विचार प्रकट किए गए और मानव हितों में उनकी अनुकरणीय सेवा को स्मृत किया गया।

कार्यक्रम में वैक्सीनेशन कार्य में योगदान देने वाली राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित एएनएम श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रजनी वर्मा, राधा यादव व स्वास्थ्य विभाग के पंजीयन कर्मचारी का यहां माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में डॉॅ.ए.के.मिश्रा को श्रद्धांजलि भी दी गई जिसमें उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करने के लिए यहां मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रका संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, महासचिव नेपाल सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, राम यादव, प्रेस फोटोग्राफर भूपेन्द्र नामदेव, होतम सिंह बघेल, राजा यादव, सुघर सिंह पाल आदि मौजूद रहे जिन्होंने डॉ.मिश्रा को याद किया और उनकी स्मृति में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में अपना योगदान दिया।

जब वैक्सीनेशन शिविर की शुरूआत हुई तो लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और देर सायं 250 से अधिक लोगों को यहां को वैक्सीन व कोविडशील्ड कोरोना के टीके लगाए गए। इस शिविर में 18 से 45 एवं 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन राजू यादव ग्वाल द्वारा जबकि संचालन नेपाल बघेल ने किया।

विश्व हिन्दू परिषद के वैक्सीनेशन कैंप में लगे 220 कोरोना के टीके

शिवपुरी। कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम में कारगर कोरोना वैक्सीन शिविर की श्रृंखला में सेवाभावी विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा भी स्थानीय वार्ड क्रं.25 जवाहर कॉलोनी में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। यहां इस शिविर में लक्ष्मी मेडीकल का विशेष योगदान रहा जिनके द्वारा आयोजित कैम्प में अपनी सेवाऐं दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस थाना देहात के प्रभारी टीआई सुनील खेमरिया मौजूद रहे जिन्होंनें इस शिविर के आयोजन को सराहा और विश्व हिन्दू परिषद व लक्ष्मी मेडीकल के सहयोग से हुए इस शिविर में 220 लोगों ने अपना कोरोना का टीका लगवाया।
G-W2F7VGPV5M