पेट्रोल 105 के पार:अब युवाओं का जोश साइकिल की ओर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पेट्रोल के दाम जैसे 100 के पार हुए तो युवाओं को अपनी जेब की चिंता सताने लगे क्योंकि उन्हें पॉकेट मनी के भी उतने ही पैसे मिलते हैं इतना ही नहीं कोरोना काल के चलते उनकी पॉकेट मनी में भी परिवार के लोगों ने कटौती कर दी है।

ऐसे में अब पेट्रोल के दाम 105 पर पहुंच गए हैं ऐसे में युवाओं का कहना है कि उनके लिए बाइक की सवारी हाथी की सवारी जैसी हो गई है। इसलिए कई युवाओं ने तो साइकिल खरीद ली है और शाम के समय वे अपनी साइकिल से ही बाजार की सवारी कर रहे हैं।

पेट और बॉडी भी फिट

युवाओं का कहना है कि साइकिल चलाने से एक ओर तो एक्सरसाइज हो रही है तो दूसरी ओर उनके पेट और हाथ पैरों की कसरत भी हो रही है जिससे आगे आने वाले समय में उन्हें किसी तरह की बीमारियों का खतरा नहीं होगा।

6 से 20 हजार तक की साइकिल

युवाओं का कहना है कि साइकिल बाजार में 6 हजार रूपए से शुरू हो रही है और 20 हजार रूपए तक की साइकिल बाजार में उपलब्ध है। इन साइकिल के चलाने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है यहीं वजह है कि अब लोग दोबारा से साइकिल की सवारी करने को मजबूर हो रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M