CORONA से जीती जंग: डॉक्टर और स्टॉफ ने डिस्चार्ज मरीजों को पौधे गिफ्ट किए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना की दूसरी लहर में शिवपुरी फस गया था,प्रतिदिन सैकडो मरीज पॉजिटिव निकल रहे थे और मौते भी हो रही हैं,लेकिन प्रतिदिन कोरोना को हराकर भी कई मरीज पूर्ण स्वस्थय होकर अपने घरो को जा रहे हैं।

आज जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीज विशाल सिंह सोलंकी, श्रीमती शीला कुशवाह एवं राजेंद्र कुमार ने कोरोना को हराया है और पूर्णत:स्वस्थय होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोविड पॉजिटिव आने के बाद जब उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तब इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए। जहाँ इन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया। अब यह पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा द्वारा पौधा प्रदाय किया गया।

जो इस बात का प्रतीक है कि ऑक्सीजन हमारे लिए जरूरी है और समाज को यह संदेश मिलेगा कि प्राणवायु का जीवन के लिए बहुत महत्व है। इसलिए पेड़ -पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना मानव जाति के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

इस अवसर पर इन मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, डॉक्टर दिनेश राजपूत एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, उप प्रबंधक डॉ साकेत सक्सेना , स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M