CM से सैलून संचालकों के लिए आर्थिक साहयता की मांग: जिलाध्यक्ष ब्रहमानंद सेन - Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्धारा कोरोना वायरस के अंतर्गत सैलून संचालको को दुकान नहीं खोलने संबंधी समस्याओं से बचने के लिए सैलून संचालको को मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए भारतीय सेन समाज जिलाध्यक्ष ब्रहमानंद सेन ने प्रत्येक सैलून संचालक को 10000 रूपये की मासिक साहयता देने की मांग की है।

इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से केश शिल्पी व्यवसाय टूट चुका है जिससे परिवारिक संकट बढता जा रहा है और इस संकट की घडी मे जहाँ मध्यप्रदेश सरकार सभी ओर अपने साहयता के हाथ बढा रही है लेकिन सैलून संचलको को इससे दूर रखा गया है जो कि न्याय संगत नहीं है।

पुनः मुख्यमंत्री जी से हम मांग करते हैं कि सैलून संचलको के प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें प्रतिमाह आर्थिक साहयता देने की अनुशंसा प्रदान करें।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए