गाईड लाईन की लाईन लैंथ वाली गेंदबाजी:35 दिन बाद कोरोना 88 पर ढेर ,224 हुए स्वस्थय

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज शहर के लिए कोरोना के मामले में बडी सफलता वाली खबर स्वास्थय विभाग की हैल्थ बुलेटिन ने दी है। आज 35 दिन बाद कोरोना के नए पॉजीटिव मरीज 88 आए हैं। 12 अप्रैल को 55 मरीज पॉजीटिव आए थे। 13 अप्रैल को जिले में पहली बार कोरोना ने पॉजीटिव मरीजो का सैकडा लगाया था।

इसके बाद 17 मई तक के सफर में कोरोना के प्रतिदिन के टेस्टो में टेस्ट किक्रेट जैसा स्कोर 400 के पार तक बनाया था। कोरोना कफ्यू और गाईन लाईन की सधी हुई लाईन लैंथ वाली गेंदवाजी ने 35 दिन बाद कोरोना को सैकडा नही लगाने दिया और 88 की संख्या पर ढेर कर दिया हैं,यह जिले के लिए एक राहत देने वाली खबर है।

आज स्वास्थय विभाग ने जो हैल्थ बुलेटिन जारी की हैं उसमें जिले में 1476 जांचो की रिर्पोट आई है जिसमें से 1347 रिर्पोट निगेटिव आई है और 88 मरीज पॉजीटिव हैं और 1 मरीज राजस्थान का पॉजीटिव आया हैं। इस पूरी खबर में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि आरटीपीसीआर की जांच की पॉजीटिविटी दर 5 प्रतिश के लगभग है और किट की जांचो को प्रतिशत 9 के आसपास रहा हैं।

आज जिले में 224 मरीज स्वस्थय होकर अपने घरो को गए हैं। वही एक्टिव केस का आंकडा भी लगातार नीचे गिर रहा हैं और मरीजो की संख्या 1517 रह गई हैं। वही जिले में आज तक 10500 से अधिक मरीज पॉजीटिव होकर निगेटिव हो चुके हैं। 
G-W2F7VGPV5M