कोरोना को काबू करने के लिए 30 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू: सीएम ने की घोषणा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना को काबू करने के लिए शिवपुरी में 17 मई तक सुबह 6 बजे तक लगाया था। जिले में कोरोना की पॉजीटिविटी रेट 35 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। लेकिन वर्तमान समय में कोरोना की पॉजीटिविटी रेट 11 प्रतिशत पर आ गई हैं।

ऐसा लग रहा था कि शायद 17 मई से कोई राहत मिल सकती हैं। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने आजग्वालियर एवं चंबल संभाग के विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कोरोना के मामले में राहत हैं।

ग्वालियर चंबल सभाग में पॉजीटिविटी रेट 11 प्रतिशत के आसपास हैं। कोरोना की चैन तोडने के लिए अभी भी हमें समाजिक दूरी बनाना आवश्यक हैं। इसलिए 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढाया जाता हैं।
G-W2F7VGPV5M