30 दिन रहा बाजार बंद: कोरोना कर्फ्यू बढ़ा तो कारोबारियों की मुसीबत होगी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। धीरे धीरे लॉकडाउन एक माह को हो चला हैं। 17 मई तक का लॉकडाउन जिले में लगाया हैं,लेकिन कारोबारियों को चिंता सता रही है कि यदि लॉकडाउन और बढाया जाता है तो उनके सामने मुसीबत खडी हो जाएगी। कारोबारियों का कहना है कि डेढ माह से बाजार पहले से ही ठप्प है ऐसे में यदि बाजार को और बंद किया गया तो हालात और बेकार हो जाएंगे। ऐसे में कुछ घंटों के लिए ही सही बाजार को खोला जाना चाहिए जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके।

बाजारों की समय सीमा की जाएं निर्धारित

कारोबारियों का कहना है कि पहले की तरह की बाजारों का समय निर्धारित किया जाए जिससे कारोबार पटरी पर आ सके। डेढ माह से कारोबार पूरी तरह से बंद हैं जिसके चलते कारोबारियों के सामने परेशानी आ रही है।

माल रखा है लाखों का डंप

कारोबारियों का कहना है कि उनके यहां माल पूरी तरह से डंप पडा है ऐसे में यदि बाजार खुलेगा तो उनका माल तो बिक सकेगा। कई कारोबारियों ने पहले से ही लाखों का माल खरीद रखा है।

सुरक्षित दूरी का पालन कर खुलवाएं दुकानें

पहले भी प्रशासन ने सुरक्षित दूरी के माध्यम से ही दूकानों को खुलवाया था और दुकानों का समय भी निर्धारित किया गया था और दुकानों को दिन के हिसाब से खोला जाएं जिससे कारोबार पटरी पर आ सके।
G-W2F7VGPV5M