पति ने बेची जमीन: पत्नि अपनी बेटी और 2 साथियो को लेकर पहुंच जबरिया जमीन पर कब्जा करने, चारो पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिल के कोलारस अनुविभाग की ग्राम पंचायत चनैनी के चनैनी गाव से आ रही हैं। जहां 2 महिलाए अपने अपने साथियो सहित एक किसान की जमीन पर जबरिया कब्जा करने पहुंच गई। किसान ने विरोध किया तो महिलाओ ने उससे अभद्रता करते हुए झूठे मामले में फसाने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन महिला के पति ने किसान को बेची थी। कोलारस पुलिस ने इस मामले में किसान की शिकायत पर दोना महिलाओ सहित 4 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनैनी के किसान दीपक शिवहरे की साढे 17 बीघा जमीन ग्राम चनैनी में सर्वे क्रमांक 396,402,403,404,405,407,409,414,415,415,416,417,418,419,420,421,395 और 175 पर मौजूद हैं जो दीपक शिवहरे ने रंजीत पुत्र नारायण जाट निवास हाल ग्राम चनैनी से खरीदी थी।

जमीन खरीदने के बाद दीपक अपनी जमीन पर काबिज होकर खेती कर रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को रंजीत जाट की पत्नी मीरा जाट अपनी बेटी प्रमिला जाट और 2 साथी नरेंद्र जाट,सुरेश जाट और सुरेश गुर्जर के साथ खेत पर कब्जा करने के उद्देश्य से पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही दीपक शिवहरे को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गया और जमीन जोतने का कारण पूछा तो महिला मीरा जाट और प्रतिला ने दीपक शिवहरे से अभद्रता करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद दीपक अपने घर वापस आया और जमीन से जुडे कागज लेकर थाने पहुंचा और अपने साथ हुए मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी।

थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित मीरा जाट,प्रमिला जाट,नरेंद्र जाट और सुरेश गुर्जर पर धारा 447,204,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M