वैक्सीन की उपलब्धता न होने से आज से नहीं हो सका 18 प्लस का वैक्सीनेशन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देशभर में आज यानि 1 मई से 18 साल से 45 साल तक के उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा के बाद कई राज्यों में स्टॉक न होने के कारण वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू नहीं हुआ है। जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।

वैक्सीन अनुपलब्धता होने के कारण शिवपुरी में आज से शुरू होने वाला वैक्सीनेशन कार्यक्रम नहीं हो सका है। शिवपुरी जिले में कोविन एप्प और आरोग्य सेतू एप्प के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए गए थे। लेकिन आज वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रारंभ न होने के कारण उन रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी है।

हालांकि प्रदेश सरकार ने कहा है कि 3 मई तक अगर वैक्सीन के डोज मिलते हैं तो 5 मई से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा। लेकिन अभी भी इस पर संशय बना हुआ है।
G-W2F7VGPV5M