पानी भरने के विवाद में महिला को पीटा, हैंडपंप पर पानी भरने गई थी - Shivpuri News

शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहनगढ़ में हैंडपम्प पर पानी भरने आई एक महिला के साथ परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर पानी नहीं भरने दिया। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित दो युवकों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुकुम पत्नी कमरलाल रावत निवासी ग्राम मोहनगढ़ गांव में मंदिर के पीछे लगे सरकारी हैंडपम्प पर पानी भरने के लिए गई थी। जहां आरोपी ममता रावत भी पानी भर रही थी, जो सुकुम को देखकर उस पर बिगड़ गई और उसे पानी नहीं भरने दिया।

जब पीडि़ता ने आरोपी महिला से कारण पूछा तो वह झगड़े पर उतारू हो गई और उसने अपने परिवार के धारा सिंह रावत और कार सिंह रावत को बुला लिया और तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए