यात्री बसों में गाईड लाईन 0, बसों में हो रहा हैं कोरोना से भरा सफर - Shivpuri News

Bhopal Samachar


शिवपुरी। जिले में एक सैकडा से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज होने के बावजूद बसों में लोग कोरोना भरा सफर तय कर रहे हैं जबकि मापदंड के अनुसार बसों में सेनेटाइजर देना चाहिए साथ ही यात्रा के बाद बस को सेनेटाइज करना चाहिए लेकिन लोगों से मनमाना किराया वसूलने वाले बस संचालक लोगों की जान से खिलवाड करने से बाज तक नहीं आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि लोगों की आवाजाही से कोरोना का विस्फोट हो सकता है।

बसों में क्षमता के 50 प्रतिशत हो सवारी

कोरोना गाइडलाइन की बात करें तो बसों में यदि 50 सवारी की क्षमता है तो बस में केवल 25 सवारी ही यात्रा कर सकती है लेकिन बस संचालक इन नियमों का पालन तक नहीं कर रहे हैं 50 की जगह 70 से 80 सवारी तक बसों में ठूस ठूसकर ले जाई जा रही है जो कि लोगों की जान से खिलवाड है।

यात्रियों के हाथ नहीं कराए जाते सेनेटाइज

यात्रियों से ग्वालियर तक का किरायान 140रूपए वसूला जा रहा है लेकिन 50 रूपए की सेनेटाइजर की एक डिब्बी तक बस में उपलब्ध नहीं है। जबकि नियमानुसार बस में यात्रियों के चढने के साथ ही उनके हाथ सेनेटाइज कराए जाएं लेकिन सब नियमों को तांक पर रखकर बसों का संचालन किया जा रहा है जो कभी भी बडे कोरोना विस्फोट का वाहक बन सकती है।
G-W2F7VGPV5M