एम्बुलेंस की रेट फिक्स, शहर के अस्पतालों तक 500 और मेडिकल कॉलेज तक जाने के लगेंगे 1 हजार रुपए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले लंबे समय से कोरोना संकटकाल के दौरान एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों से मनमानी रकम वसूलने की शिकायत मिलने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एम्बुलेंस के रेट निर्धारित करने के निर्देश के बाद यातायात पुलिस ने एम्बुलेंस संचालकों की एक बैठक ली।

जिसमें शहर के किसी भी अस्पताल में मरीज को पहुंचाने के लिए 500 रूपए निर्धारित किए हैं। जबकि शहर से मरीज को मेडीकल कॉलेज तक ले जाने का 1 हजार रूपए निर्धारित किया है। इस दर में मरीज को ऑक्सीजन लगाकर ले जाना शामिल है।

यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने एम्बुलेंस संचालकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह अपनी एम्बुलेंस पर रेट लिस्ट चस्पा करना सुनिश्चित करेंगे। जिससे मरीज को किराया देने में कोई संदेह न हो। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी इस निर्धारित दर से अधिक रूपये वसूलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
G-W2F7VGPV5M